लखनऊ :
महिला दुकानदार से छेड़छाड़,रिपोर्ट दर्ज,एक गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ थाना पी0जी0आई0 क्षेत्र में मनचलो ने महिला दुकानदार से छेड़खानी शुरु कर दी विरोध स्वरूप महिला ने वीडियो बनाना चाह तो उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। पीडिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपना स्टॉल बंद करके घर जा रही थी।तभी दो लड़के बाइक पर आए और उसका पीछा कर कमेण्ट और छेड़खानी करने लगे। वीडियो बनाने और पुलिस को सूचना देने पर सोहदो ने मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक पीडिता महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि दो लड़के बाइक पर आए और उसका पीछा करने लगे। उन्होंने छेड़खानी की और मोबाइल फोन तोड़ दिया। एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जिसकी पहचान छोटू के रुप मे हुई है और इसके साथी की तलाश की जा रही है।