लखनऊ :
इस्पेक्टर पर रुपए लेने का आरोप जांचोपरांत निकला झूठा,हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र मे पुलिस चेकिंग के दौरान लाखों रुपए लेना का आरोट लगाने के मामले मे जांचोपरांत आरोप झूठा साबित होने पर पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार:
बांदा जनपद के सिविल लाइंस स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह गौतम से बीते दिनों सरोजनीनगर में वाहन चेकिंग के नाम पर रुपए हड़पे नहीं गए थे। बल्कि उधार ली गई रकम वापस करने से बचने के लिए अरविंद ने यह झूठी कहानी रची थी। सरोजनीनगर पुलिस की जांच पड़ताल में यह मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस ने अरविंद सिंह गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच के बाद से गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि अरविंद सिंह गौतम ने पुलिस को
बताया था कि बीती 20 अगस्त को अपनी वैगन आर कार से वह बांदा से पीजीआई अस्पताल जा रहा था। तभी रात करीब 10:45 बजे सरोजनीनगर में ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के पास अमित सिंह नामक सब
इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने चेकिंग के दौरान उसकी वैगन आर कार रोककर तलाशी ली और सब इंस्पेक्टर कार की डिग्गी में रखे साढ़े 4 लाख रुपये निकाल कर थाने में जमा करने की बात कहते हुए वहां से गायब हो गए। बाद में दोनों सिपाही भी अरविंद को कृष्णा नगर के पास छोड़कर फरार हो गए। उधर सरोजनीनगर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो उसमें पता चला कि अरविंद सिंह गौतम 20 अगस्त को लखनऊ आया ही नहीं, बल्कि उसकी लोकेशन बांदा में ही पाई गई। बाद में पुलिस ने अरविंद गौतम को विश्वास में लेकर गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एविएटर गेम खेलता है। जिसमें पिछले तीन महीनों के भीतर करीब 17 18 लाख रुपए हार चुका है। बताया कि उसने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पत्नी से उधार रुपए लेकर अब तक कई लाख रुपये गेम में हार चुका है। कुछ दिनों पहले भी रिश्ते की बहन गुड़िया से 3 लाख रुपये उधार लेकर गेम में हार गया। उसने बताया कि सभी लोग रूपयों का तगादा कर रहे थे। इन लोगों को रुपए वापस न करने पड़े और उनसे बचने के लिए अरविंद झूठी कहानी बनाकर मुकदमा लिखाना चाह रहा था। लेकिन उसका भंडाफोड़ हो गया। फिलहाल सरोजनीनगर थाने के उप निरीक्षक शिवराज सिंह ने अरविंद सिंह गौतम के खिलाफ सरोजनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।