मंगलवार, 13 अगस्त 2024

लखनऊ :अनियंत्रित होकर ई- रिक्शा पलटा, सवारियाँ हुई घायल,चालक की मौत।||Lucknow:An e-rickshaw overturned after going out of control, passengers injured, driver killed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अनियंत्रित होकर ई- रिक्शा पलटा, सवारियाँ हुई घायल,चालक की मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेलीबाग से सवारियां बैठाकर मोहनलालगंज जा रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठी सवारियां समेत ई रिक्शा चालक घायल हो गया। हादसे के बाद घायल सवारियां इलाज के लिये चली गयी और ई-रिक्शा लेकर घायल चालक निगोहां निजी क्लिनिक पहुचा जहाँ हालत गम्भीर देख डाक्टर ने परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुचे परिजन,ई रिक्शा चालक को सीएचसी मोहनलालगंज ले गए जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
 मिली जानकारी के अनुसार थाना निगोहां क्षेत्र ब्रम्हदासपुर निवासी राम कुमार शुक्ला (46) ई रिक्शा चलाने का काम करते थे। सोमवार को रामकुमार शुक्ला तेलीबाग से सवारी बैठकर मोहनलालगंज लौट रहे थे कि पीजीआई के पास अचानक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई रिक्शे मे बैठी सवारियाँ समेत चालक रामकुमार घायल हो गए।  घायल सवारियां इलाज करने के लिए चली गई। और रामकुमार निगोहां एक निजी क्लीनिक पर इलाज के लिये पहुंच गया। जहां उसकी हालत बिगड़ गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल राम कुमार शुक्ला को इलाज के लिये आनन-फानन सीएचसी लेकर गये। जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद हादसे से अंजान परिजन चालक की मौत को संदिग्ध बताकर हंगामा करने लगे और मोबाइल भी गायब होने की बात कही। 
एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाते हुये शव का पंचनामा भरवाकर पीएम के लिये भिजवाया। 
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मृतक चालक रामकुमार शुक्ला का मोबाइल उसके ही ई-रिक्शा में पड़ा मिला है। प्रथम दृष्टया जांच में पीजीआई थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से चालक रामकुमार व एक महिला फार्मेसिस्ट प्रियंका यादव निवासी चिल्लावां थाना सरोजनीनगर समेत अन्य कई सवारियां घायल हुयी थी। दुर्घटना के बाद घायल सवारियां अपना इलाज कराने के लिये खुद से चली गयी थी और चालक राम कुमार ई-रिक्शा लेकर अपना इलाज कराने निजी क्लीनिक पर गया था। सिर के पिछले हिस्से में चोट अत्यधिक लगने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गयी और सीएचसी में उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। 
मृतक चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। उसके परिवार में पत्नी संजय दो बेटे राहुल व सौरभ, एक बेटी संध्या है। सूचना के बाद पत्नी अपने बच्चों संग सीएचसी पहुंची तो पति का शव देख बिलख पड़ी।