शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

लखनऊ :प्रेमी-प्रेमिका ने पैसों के लिए बुजुर्ग महिला की थी ब्लाइंड मर्डर,दोनो गिरफ्तार।||Lucknow:Both lovers murdered an elderly woman for money, both arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रेमी-प्रेमिका ने पैसों के लिए बुजुर्ग महिला की थी ब्लाइंड मर्डर,दोनो गिरफ्तार।
प्रेमिका ने महिला का पैर पकड़े प्रेमी ने दबाया गला।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनी नगर क्षेत्र सेक्टर एफ एलडीए कालोनी में दिनदहाड़े 72 साल की महिला की हुई
ब्लाइंड मर्डर का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लूट के जेवरात एवं नगदी बरामद किया।
बुजुर्ग महिला के पड़ोस मे रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पैसों के लिए योजना के साथ घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार प्रेमी युगल के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।।खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की है।
विस्तार:
DCP साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि
थाना सरोजनीनगर क्षेत्र सेक्टर एफ मे दिनदहाड़े 5 अगस्त को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करने के लिए लगी पुलिस टीम ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर सनसनी घटना का शुक्रवार को खुलासा करते हुए लूट के जेवरात बरामद किया।
पकड़े गए हत्या आरोपी का नाम सूरज यादव पुत्र गंगाराम उम्र 30 वर्ष नि० तिकोनिया थाना पारा लखनऊ मूल पता नरमनी थाना औरास जनपद उन्नाव को आज समय करीब 5.30 बजे अनौरा मोड के पास से तथा निशादेही पर सहअभियुक्ता अर्चना शर्मा पुत्री स्व० महादेव वर्मा नि० ग्राम सबई जनपद बस्ती हाल पता एम डी 73 से० एफ एलडीए कालोनी थाना सरोजनीनगर लखनऊ की रहने वाली है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हुई थी हत्या।
बताते चले कि दिनांक 05.08.2024 को समय करीब 14.00 बजे थाना सरोजनीनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एलडीए कालोनी स्थित एमडी- 77 सेक्टर एफ थाना सरोजनीनगर की रहने वाली सरला काका उम्र करीब 73 वर्ष की हत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व अन्य अधिकारीगणों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर तत्काल डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट को बुला कर साक्ष्य एकत्र किये गये। वादी श्री अमित काका की सूचना पर थाना सरोजनीनगर पर मु0अ0सं0 338/2024 धारा- 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसके अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा कुल 05 टीमें लगायीं गयीं। 
बुजुर्ग महिला की पड़ोसी निकली हत्या आरोपी युवती।
ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए लगी पुलिस टीमों ने सूचना तन्त्र व सर्विलांस टीम दक्षिणी लखनऊ के संयुक्त प्रयास से सीसीटीवी कैमरों, टैनिकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सूरज को दिनांक 09.08.2024 को समय करीब 5.30 बजे अनौरा मोड के पास सूरज यादव और मृतक महिला की पड़ोसी अर्चना शर्मा उपरोक्त को समय करीब 08.40 बजे उसके एलडीए स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना मे लूटे गये सामान की बरामदगी की गयी। 
पैंसो की लालच मे घटना को दिया अंजाम
एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी ने बताया कि सर्विलांस टीम के सहयोग से तकनीकी विश्लेषण व अन्य साक्ष्य संकलन एवं मुखबिर की सूचना पर सूरज यादव इसकी महिला मित्र अर्चना शर्मा को गिरफ्तार किया गया है 
 पूछताछ करने पर सूरज ने बताया कि वह आईपीएल खेलने के कारण कर्ज में डूब गया था। इसकी चार पहिया गाडी वैगनार व मोटरसाइकिल गिरवी थी। इसलिये उसने अपनी प्रेमिका अर्चना शर्मा के साथ मिलकर प्लानिंग की थी तथा योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 05.08.2024 को अपनी प्रेमिका अर्चना शर्मा उपरोक्त के साथ सरला काका के घर में उसकी नौकरानी के जाने के बाद अपनी प्रेमिका अर्चना शर्मा से मृतका सरला काका के मकान का दरवाजा खुलवाया था। जैसे ही अर्चना शर्मा ने मृतका का दरवाजा खुलवाया तभी अभियुक्त भी उस मकान में घुस गया तथा अर्चना शर्मा के साथ सरला काका को अंगोछे से गला दबाकर तथा सिर पर मूर्ति से चोट मारकर हत्या कर दी थी तथा मृतका के पहने हुए हाथ के कडे, कान के टाप्स, झुमकी, मोबाइल व घडी लूट कर भाग गये।
सनसनी घटना का खुलासा करने पुलिस टीम।
 थाना सरोजनीनगर ,प्र०नि० शैलेन्द्र गिरि, उ0नि0 सुमित बालियान,उ0नि0 महेश कुमार सिंह, उ0नि0  राजू सागर, उ0नि0 यूटी गणेश कुमार, का0 हरिओम ।।
सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की पुलिस टीम -
 उ0नि0 अजीत कुमार पाण्डेय, हे0का0 मंजीत सिंह, का0 सुनील कुमार,का0 रविन्द्र सिंह, का0 गिरीश कुमार, हे0का0 चा० परमा यादव,।घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय द्वारा 25,000/- के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
DCP साउथ की बाइट--