मंगलवार, 13 अगस्त 2024

लखनऊ :दबंगों ने पूर्व सैनिक पर किया जानलेवा हमला।,कदमा दर्ज।||Lucknow:Bullies attacked ex-soldier.Case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों ने पूर्व सैनिक पर किया जानलेवा हमला,मुकदमा दर्ज।
गैर तरीके से रिहायशी इलाके में आरओ प्लांट चलाने का किया था विरोध।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र गोपाल नगर कालोनी तेलीबाग में अवैध रूप से भूजल दोहन कर आर ओ प्वाइंट चलाया जा रहा था,पड़ोस में रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने इस अवैध कार्य का विरोध किया।
आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने उनके परिवार पर लाठी डंडा और धारदार हथियारों से हमलाकर दिया,जिसमें पूर्व सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने घायल को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है नामजद तहरीर पर पीजीआई थाने में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
विस्तार:
सेना से सेवानिवृत्त राजकिशोर झा निवासी गोपाल नगर विनायकी तालाब, तेलीबाग पीजीआई लखनऊ में परिवार के साथ रहते है। उनके घर के ठीक सामने संतोष,अवैध रूप से आर ओ प्लांट चलाते हैं जिससे आस-पास का भूजल स्तर गिरता जा रहा है।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे संतोष,बेटे हिमांशू  उर्फ मोनू,उनके साझेदार हर्षित सैनी, मंयक व अन्य लोगों द्वारा पूर्व सैनिक की पत्नी बेटियों को गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया। जब राजकिशोर झा अपने परिवार को बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया।जिसमें गम्भीर चोटे आ गयी। 
फौजी राज किशोर का कहना है कि यह लोग दबंग हैं मेरे परिवार को जान से मारने की फिराक में हैं। 
आर०ओ० प्लांट गैर कानूनी रुप से मेरे घर के सामने चलाया जा रहा है। एवं आए दिन  कुछ गुण्डे किस्म के लोग मुझे एवं मेरे परिवार को गन्दी गन्दी गालियां देते हैं। गैर कानूनी कृत्य किया जा रहा था। जिसका विरोध मैंने किया तो उपरोक्त समस्त लोगों ने मुझ पर एवं मेरे परिवार पर जान लेवा हमला कर दिया। विपक्षी काफी दबंग व गुण्डे किस्म के लोग है जिस कारण मेरे एवं मेरे परिवार को उन लोगों से जान-माल का खतरा है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मेडिकल जांच करवा कर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।