लखनऊ :
सारेराह दबंगों की दबंगई लाठी डण्डो से दौड़ा दौड़ाकर पिता पुत्र को पीटा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी में उत्तर प्रदेश शासन लिखी इनोवा सवार दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दबंगों ने बीच सड़क पिता व दो पुत्रों को लाठी डण्डो से सड़क पर दौडा दौडा कर जमकर पीटाई की और बीच सड़क पर जम कर उत्पात मचाते रहे। राहगीरों की भीड़ जुटने पर भाग निकले। पीडित थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है
पीडित का आरोप मारपीट के दौरान मोबाइल व गाडी की चाभी छीन ले गये।
विस्तार:
बाते दे- थाना पीजीआई क्षेत्र शुभम कुमार पुत्र मनोज कुमार गौड एल्डीको उदयान 2 रायबरेली लखनऊ मे रहते है
शुभम कुमार ने बताया कि बीते 23 अगस्त शुक्रवार रात लगभग दस बजे आपनी गाडी (UP32TN7712) को लेकर साउथ सिटी मिलिनियम स्कूल तिराहे के किनारे खडा था तभी एक गाडी इनोवा UP25AE0440 आई और उसमे बैठे लोग नशे मे धुत थे। बिना वजह कार सवार चालक ने गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मुझे मारा पीटने लगे बचाने दौड़े पिता और भाई को भी कार से डंडे निकाल कर मारा। भीड़ जुटने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पीजीआई इस्पेक्टर ब्रजेश चंद तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पीडित की तहरीर पर गाड़ी नम्बर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार समेत आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बीच सड़क दबंगों की दबंगई का वीडियो।