गुरुवार, 15 अगस्त 2024

लखनऊ :स्वतन्त्रता दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किए देश भक्ति कार्यक्रम।।||Lucknow:Children presented patriotic programs on Independence Day.||

शेयर करें:
लखनऊ :
स्वतन्त्रता दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किए देश भक्ति कार्यक्रम।।
बच्चों मे सर्वांगीण शिक्षा के साथ देश भक्ति भावना की शिक्षा जरुरी है:विजयकांत बाजपेयी।।
दो टूक: सेंट मारग्रेट स्कूल तेलीबाग मे स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के  साथ मनाया गया।छात्र,छात्राओ ने देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नायब सूबेदार विजय कान्त बाजपेई द्वारा झण्डारोहण किया गया।इस पुनीत अवसर पर प्रबन्धक श्री गोपाल  
जार्ज, प्रिंसिपल श्री मती सुनीता जार्ज  
एवं सभी अध्यापिका उपस्थित थे।छात्रो के अभिभावक एवं गौरव सेनानी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष  सूबेदार मेजर इन्द्र जीत वर्मा, लेफ्टिनेंट भीम शंकर मिश्र, कैप्टन 
हवलदार राम रूप, घनश्याम सिंह, सिपाही रुद्र देव, नायब सूबेदार के बी एस चौहान , नायब सूबेदार राम राज्य पाठक, कैप्टन बी एन गौर  आदि पूर्व सैनिक उपस्थित थे। अभिभावको एवं टीचर्स को संबोधित करते हुए विजय कान्त वाजपेई ने अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा नागरिक बनाए।अच्छी शिक्षा का आशय बच्चे के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता है।आज का दिन हमारे बलिदानियो की धरोहर है, 
हमारा कर्तव्य है उसे पूरे जतन से बनाए रखे।।।