लखनऊ :
बदमाशों ने छात्रा से की मोबाइल फोन छीनने की कोशिश।।
दो टूक : लखनऊ के मोहनलालगंज के भौंदरी गांव निवासी आशीष कुमार की बेटी अंशिका मोहनलालगंज कस्बे में कम्प्यूटर सीखने जाती है, बीएससी की छात्रा आंशिका ने बताया रोज की तरह वह सोमवार की शाम अपनी सहेली रूपांशी के साथ साइकिल से घर जा रही थी। सहेली रूपांशी साइकिल चल रही थी ओर वो पीछे बैठी हुयी थी। जैसे ही भौदरी गांव की गौशाला के पास पहुंची ही थी। कि तभी उसके मोबाइल फोन पर एक फोन आ गया तो बात करने लगी तभी
अचानक से उसके पास आकर रूकी एक बाइक से आये दो बदमाशो ने सहेली
रूपांशी के बाल पकड़कर साइकिल समेत सड़क पर गिरा दिया ओर मोबाइल छीनकर भगाने की कोशिश की लेकिन कवर से छिटकर मोबाइल फोन दूर जा गिरा, इस दौरान चीखने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े तो दोनो बदमाश मौके से बाइक से भाग निकले। साइकिल समेत गिरने से रूंपाशी घायल हो गयी। जिसके बाद मौके से पहुंचकर दोनो ने अपने परिजनो ने पुरी घटना के बारे में बताया।
हालाकि परिजनो ने पुलिस से घटना के सम्बंध में कोई शिकायत नही की।
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया उन्हे घटना की जानकारी नही है।