लखनऊ :
उपमुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर एचपीवी टीकाकरण जागरूकता अभियान की शुरुवात।।
दो टूक : सर्वाइकल कैंसर जागरूकता व एचपीवी टीकाकरण जागरूकता पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एचपीवी टीकाकरण जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया । कार्यक्रम की शुरुवात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हस्ताक्षर कर किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान की प्रशंसा करते हुए लोगो से सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किशोरियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में मौजूद रही पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी हस्ताक्षर के साथ स्वस्थ भारत स्वस्थ स्त्री का स्लोगन लिखते हुए महिलाओं व किशोरियों में पनपने वाले सर्वाइकल कैंसर और उसके बढ़ते हुए आंकड़े को गंभीर बताते हुए तेजी से कार्य करने के लिए संस्था को प्रेरित किया । कार्यक्रम में मिर्जापुर, जालौन, रायबरेली, प्रयागराज समेत तमाम जिलों से आए समाजसेवियों ने हस्ताक्षर कर अभियान को आगे बढ़ाया और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इसे जोरसोर से प्रसारित करने का संकल्प लिया । इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष डॉ० नीलू सुमेधा त्रिवेदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस अभियान से समाज में अच्छा प्रभाव पड़ेगा व समाज में जागरूकता का अभाव समाप्त की ओर बढ़ेगा । डॉ० नीलू ने कहा कि संस्था अपने सामर्थ्य के अनुरूप निशुल्क एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध करा कर अभियान को सफल बनाने का हर सम्भव प्रयास करेगी ।