लखनऊ :
फर्जी पैरामेडिकल कालेज ने छात्रों से की करोड़ो की ठगी रिपोर्ट दर्ज।।
सरकार के नाक के नीचे फर्जीवाड़ा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में सरकार की नाक के नीचे जालसाजों ने फर्जी पैरा मेडिकल कॉलेज का बोर्ड लगाकर सैकड़ों छात्र छात्राओं का एडमिशन कर लिया । और प्रति छात्र तीन लाख रुपए जमा करा लिए। बैच पूरा करने का झांसा देकर टरकाते रहे फिर रातों रात बोर्ड हटाया और खाली कर गायब हो गए।
परेशान छात्रों ने अपने साथ ठगी का एहसास होने पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
विस्तार:
पीडिता छात्रा कुमारी काजल यादव पुत्री जवाहर लाल यादव ,ग्राम पूरे मातादीन का पुरवा परानीपुर प्रतापगढ़ की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में अमरावती पैरा मेडिकल साइन्स कालेज" का विज्ञापन में प्रचार प्रसार को देख कर उनके कार्यालय सरसवा अर्जुनगंज सुशांत सिटी सुल्तानपुर रोड लखनऊ पहुंचे थे। जिसमें काफी संख्या में बच्चे एडमिशन ले रहे थे। हम ने भी उन लोगो को देखकर अपना एडमीशन ले लिया। उसके बाद जब क्लास चलने की बारी आई तो आज शुरू होगा। कल शुरु होगा कह कर टरकाते रहे मार्च तक एडमिशन लेते रहे पैसा जमा करवा लिया।
उसके बाद 31 मार्च 2024 को इन्होने मकान आफिस खाली कर दिया। जब छात्र इनके बारे में पता करना शुरू किये तो पता चला कि अमरावती पैरा मेडिकल साइंस कालेज की मान्यता से जालसाज फर्जी कूटरचित रसीद देकर झांसा देते रहे हैं।गरीब बच्चे इनके विश्वास में कमरे किराए पर लेकर रहने लगे। आज तक न तो क्लास शुरू हुई न कोई निदान निकला दर-दर मारे मारे फिर रहे हैं ।
छलका छात्रा के पिता का दर्द -
पीड़िता के पिता जवाहर यादव से बात करने पर उनका दर्द झलक आया, उन्होंने कहा कि बेटी को पैरों पर खड़ा करने के लिए लोगों से कर्ज, उधार लिया कि पढ़ जाएगी तो ठीक रहेगा लेकिन इन जालसाजों ने ठग लिया,कहीं का नहीं छोड़ा।पूरा साल बर्बाद कर दिया।पैसा ठग लिया वह अलग।
पीड़िता ने अमरावती पैरा मेडिकल साइंस कालेज के प्रबन्धक -आयुष तिवारी मो0-9984471717, खान सर मो0-9670185489, दिलीप बाजपेयी मो0 8840727240, 7054245588, 4-नौशाद अन्सारी मो0-8858542205
को नामजद करते हुए तहरीर दी है।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।