लखनऊ :
आवास विकास कार्यालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन।।
किसानों का आरोप-आवंटन के बाद भी नहीं बनाईं सड़क।
दो टूक : आवास विकास परिषद के अधिकारियों द्वारा किसान विरोधी क्रिया कलापों से आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (हिन्द) के बैनर तले वृंदावन योजना सेक्टर 9स्थित आवास विकास परिषद कार्यालय का घेराव किया,किसानों का कहना था कि आवास विकास परिषद कार्यालय में किसानों के हित में कोई काम नहीं होता, काम को फसाने और परेशान करने का षडयंत्र रचा जाता है।
भारतीय किसान यूनियन (हिन्द) के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने बताया कि निर्माण खण्ड लखनऊ-02 से सक्टर-05 के,को जोड़ने वाली 1200 मीटर सडक अभी तक नहीं बनी है। किसानो को प्लाट आवंटित कर दिए गए हैं लेकिन वहां जाने का रास्ता नहीं है,इसे बनवाया जाए।
वृन्दावन योजना के हितबद्ध काश्तकारों को 5% भूमि दिये जाने वाले आवेदन पत्र जो निर्माण खण्ड लखनऊ-01, 02, एवं 04 में वर्ष 2011 से 2016 तक आवेदन-पत्र लम्बित है, को भूखण्ड देने की प्रकिया नहीं की जा रही है। खण्ड कार्यालयों के अधिशासी अभियन्ता व उनके पटल सहायक रूचि नहीं ले रहे है। तथा आवेदन पत्रों पर ऊल जुलूल कथनों व तथ्यों से उच्चाधिकारीयों को गुमराह कर किसानों को परेशान किया जा रहा है, जिस वार्ड प्रस्ताव और नियमों के प्राविधानों से पहले 75 से 450 वर्गमीटर भूखण्ड आवंटित किये गये है, ठीक उसी प्रकार सभी किसानों को भूखण्ड दिया जाए। एव जिन किसानों की देयता 75 से 450 वर्गमीटर है उन्हें शेष देयता भूमि का पैसा दिया जा रहा है,या नहीं खण्ड कार्यालय स्पष्ट करें। तथा आवेदन पत्र लेने की समयावधि 31.12.2024 की जाए।
खण्ड कार्यालयों में सैकड़ों आवेदन किसानों पर अवैध कब्जे के लंबित हैं उन्हें निस्तारित किया जाए।
सूरज यादव का आरोप है निर्माण खण्ड लखनऊ-01 की लचर व्यवस्था व मिली भगत से हैवत मऊ मवैया, उत्तरठिया,सेक्टर 5की ग्रीन बेल्ट में बाहरी व्यक्तियों को कब्जा करा दिया गया है ,और किसानों पर दोष मढ़ दिया जाता है,उन्होंने बताया कि राय बरेली रोड स्थित होटल कॉसमॉस, पुष्पा टावर, इमरान मोटर गैरेज, और सिग्मा गैराज संचालित हैं।
सभी किसानों को 60. वर्गमीटर का अतिशीघ्र भूखण्ड आवंटित कराया जाए।
किसान यूनियन हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने,डीके गुप्ता,अधीक्षण अभियंता आवास विकास को ज्ञापन सौंपा,उन्होंने बताया कि आश्वासन मिला है।अगर उपरोक्त बिन्दुओं का निस्तारण नहीं होने पर प्रभावित किसानों में बहुत आक्रोश उत्पन्न हो रहा है, 05 अगस्त2024 को मुख्यालय 104, महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ घर समय 12:00 बजे दोपहर को किसान महापंचायत की जाएगी।
प्रदर्शन में राम स्वरूप, नन्नू, अनिल गोस्वामी, अंबर भावदिया, सोनू यादव और कपिल यादव सहित सैकड़ों महिला और पुरुष प्रभावित किसान शामिल रहे।