लखनऊ :
अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर वन दरोगा ने दर्ज कराई एफआईआर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर क्षेत्र के वन दरोगा ने थाने मे नामजद तहरीर देते हु मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
बंथरा वन प्रभाग के दरोगा राजेश कुमार ने बताया कि वह बीती 7 अगस्त की रात अपने सहयोगी गंगा शरण के साथ पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में गस्त पर थे। रात करीब साढ़े 12 बजे रायबरेली लखनऊ मार्ग पर कल्ली पश्चिम में थे तभी सूचना प्राप्त हुई कि बरौली, खलीलाबाद में वन ब्लाक में जे0सी0बी0 द्वारा मिट्टी का अवैध खनन करके डम्पर में लोडिंग का कार्य चल रहा है। घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा की आरोपी अपनी ओर आते देखकर अपनी जे0सी0बी0 तथा मिट्टी से भरा डम्पर लेकर भागने लगे। तभी टार्च की रोशनी से जे0सी0बी0 के नम्बर को देखा गया। जे0सी0बी0 नंम्बर UP32VN8858 व डम्पर का नंबर UP32GN4220 जंगल से भागने में सफल हो गये। वहाँ पर उनके तीन सहयोगी जिनके नाम क्रमशः 1. अभिनन्दन पाल पुत्र राम सेवक उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम सरथुवा पोस्ट बरौना थाना पीजीआई, जिला लखनऊ 2. लव यादव पुत्र रामऔतार उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी बगहन खेडा पोस्ट व थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ 3. मनोज कुमार पुत्र सुकई उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम कलई का पुरवा थाना सूबेहा, बाराबंकी पकडे गये । जिनसे खनन करने वाले व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया तो अभियुक्तगण उपरोक्त ने खनन करने वाले व्यक्ति का नाम सालिक राम पुत्र दिनेश लोधी निवासी सरथुवा पोस्ट बरौना थाना पीजीआई, लखनऊ बताया हम लोगो ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो वास्तव में 12 मीटर चौडा, 20 मीटर लम्बा व 2.5 मीटर गहरा खदान कर मिट्टी चोरी कर लिया गया है। पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खनन माफियाओं की तलाश शुरु कर दी है।