शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

लखनऊ : एक करोड़ लूटने वाले चार डीजिटल लुटेरे गिरफ्तार।||Lucknow:Four digital robbers who looted Rs 1 crore through digital robbery have been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : एक करोड़ लूटने वाले चार डीजिटल लुटेरे गिरफ्तार।
दो टूक : राजधनी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस टी ने एक करोड़ की डीजिटल लूट करने वाले चार शातिर डीजिटल लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शातिर साइबर लुटेरे टेलीग्राम पर लिंक भेजकर ट्रेडिंग कम्पनी के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देते थे। इसके बाद एकाउंट में रुपए भेजने के लिए उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्ताव हासिल कर लेते थे। 
विस्तार:
साइबर सेल लखनऊ, सर्विलांस सेल डीसीपी पश्चिमी व थाना ठाकुरगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर एक अगस्त को घैला पुल के पास से चार शातिर साइबर लुटेरो
को गिरफ्तार किया। 
जिनका नाम अभिषेक शुक्ला, दिब्याश श्रीवास्तव,अभिषेक कुमार रावत,अरविन्द कश्यप है चारो मड़ियांव लखनऊ के रहने वाले है। थाना ठाकुरगंज मे दर्ज मु0अ0सं0-337/24धारा-316(2)/319(2)/318(4) 338/336(3)/340(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
लखनऊ मे बैठकर दूसरे राज्यो मे बनाते थे अपना शिकार।।
इस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने बताया कि 
पीडित भूपेन्द्र चौहान ने तहरीर देते हुए थाने मे बताया कि साइबर जालसाजो ने झांसा देकर खाते को हैक कर कुल 61,800/- रुपये की ठगी कर लिया। उनके तहरीर में स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0-337/24 धारा-316(2)/319(2)/318(4)/338/336 (3)/340(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत हुआ। इसी प्रकार सतीश कुमार जगतपुर जयपुर राजस्थान के खाते से कुल 7,85,646/-रुपये संबंधित मु0अ0सं0- 215/2024 धारा- 419/420/406/120बी आईपीसी व 66 सी /66डी आईटी एक्ट साइबर थाना जयपुर राजस्थान व चैतन्य कुलकर्णी पुत्र अरुण गोपाल कुलकर्णी नि०- कुरुकुण्ड कोल्हापुर महाराष्ट्र से कुल 1,07,666/-रुपये जिसकी शिकायत सं0- 319505240066741 व आनंद वसंतरो डोमकुंडवार पूणे सिटी महाराष्ट्र के खाते से कुल 95,35000/- रुपये जिसका शिकायत सं0-31907240101109 अपने साथियो के साथ मिलकर कुल 1,0490,112/-रू0 की ठगी करते हुये गलत नाम पते के फर्जी खाते व नेम आईडी पर सिम लेकर साइबर अपराध किया गया है।
थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम सर्विलांस सेल व साइबर सेल लखनऊ की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए छानबीन के दौरान चारो साइबर लुटेरों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस्पेक्टर वैजनाथ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शातिर मिलकर भोले-भाले लोगों को लालच देकर उनके एकाउंट नं० लेकर तथा फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड तैयार कर ऑनलाइन फर्जी एकाउंट खोलकर टेलीग्राम ऐप पर ट्रेडिंग गेमिंग का टास्क देते हुये रुपये को डबल करने का लालच देकर और ट्रेडिंग ऐप पर डबल रुपये दिखाने किन्तु खाते मे रुपये न भेजने व डिजिटल अरेस्टिंग करने तथा साइबर के तरीकों से साइबर ठगी का शिकार करते है। इनके पास तमाम इलेक्ट्रॉनिक व अन्य कागजात बरामद हुए है।
गिरफ्तार करने पुलिस टीम थाना ठाकुरगंज अति०नि० बैजनाथ सिंह,व0उ0नि0 अवधेश कुमार यादव,उ0नि0 आशीष कुमार सर्विलांस सेल पश्चिमी, हे0का0 अमित तोमर,का0 जय प्रकाश यादव, का0 आशीष सिंह, का0 दीपनारायण,का0 बृजेश यादव,की सक्रियता और कार्य कुशलता से गिरफ्तार करने कामयाबी मिली।।