लखनऊ :
प्रेमिका की चाहत मे पति ने पत्नी की बेरहमी की पीटाई,हालत नाजुक।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
बाजार खाला क्षेत्र में एक हैवान पति ने प्रेमिका की चाहत मे जीवन संगिनी पत्नी की बेरहमी से पीटा और जान से मारने की नीयत से फिनाइल पिला दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर बचाने पहुंची मासूम दोनों बेटियों को भी आरोपी ने पीटाई कर दी।जानकारी होने पर पहुची महिला की मां ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पिडिता की मॉ की सूचना पर पुलिस कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार:
पीडिता महिला की मॉ सरोजनी यादव ने
बताया बेटी सोनी यादव की शादी नंदाखेड़ा निवासी संतोष यादव के साथ हुई है। जिसस दो बेटियां है। दमाद संतोष का करीब एक वर्ष से दूसरी महिला के साथ संबंध हैं। बेटी के विरोध करने पर आरोपी संतोष आए दिन मारपीट करता है।
बीते गुरुवार को भी इसी बात को लेकर बेटी ने उसे टोक दिया तो संतोष गुस्से से आग बबूला हो गया गाली गलौज करते हुए बेटी को बेरहमी से पीटकर जान से मारने की नीयत से फिनायल पिला दिया। मां की चीखें पुकार सुनकर बेटी चाहत (12) व अराध्या (8) बचाने पहुंचीं तो हैवान पिता ने मासूम की भी पीटाई कर दिया। घटना की सूचना पर बेटी के घर पहुंचीं मां सरोजनी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी है और घटना की लिखित शिकायत पुलिस किया।
इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया आरोपी संतोष यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले भी उसके खिलाफ दो बार शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई हो चुकी है।