लखनऊ:
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नन्हे मुन्हे छात्रों ने निकाली मनमोहक झांकी।।
दो टूक : लखनऊ वृन्दावन योजना सेक्टर आठ मे स्थित स्काईलार्क वर्ल्ड स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव जोर-शोर से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियाँ दी। कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों ने एक कृष्ण भक्ति गीत गाया। विद्यालय का प्रांगण भक्तिमय हो गया। विद्यालय के रसायन विषय के वरिष्ठ अध्यापक ‘रंधीर चौहान’ ने भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित बातों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित कवित्ता “ कृष्ण की चेतावनी “ का अद्भुत गायन किया। पूर्व-प्राथमिक व प्राथमिक छात्रों की कृष्ण और राधा की मनमोहक व अनुपम छवियों से सभी मंत्रमुग्ध हो गए। प्रांगण नन्हें – नन्हें राधा कृष्ण की लीलाओं से नाच उठा था। कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों ने मटकी फोड़ी। विद्यार्थियों व अध्यापकों ने उत्सव का आनंद उठाया। कार्यक्रम अत्यंत अद्भुत था। माननीय प्रधानाचार्या ने कृष्ण के जन्म से संबंधित बातों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। जय श्री कृष्ण व धन्यवाद द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।