लखनऊ :
"छोटी छोटी गैया...छोटे छोटे ग्वाल' संग मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।
दो टूक : लखनऊ के कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में स्थित ऑवर लिटिल एंजल्स होम स्कूल में तीन दिनों से चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजे संवरे नन्हे मुन्ने बाल गोपालो ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। और राधा कृष्ण के विभिन्न गानों पर नृत्य एवं श्रीकृष्ण की बाल लीलाओ को प्रस्तुत कर उपस्थितजनो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल संचालिका प्रधानाचार्य सुमन उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका अर्चना , नीता , संयुक्ता, दिव्यानी, श्वेता समेत स्कूल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।