लखनऊ :
प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया शोषण।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर पांच वर्षो तक दुष्कर्म व शादी से इंकार करने का आरोप लगाते हुए नामजद लिखित शिकायत दी है । पीड़िता की लिखित शिकायत पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
आशियाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने संदीप वर्मा नामक युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए लिखत शिकायत दी है कि वर्ष 2019 में से उसका परिचय आरोपी से हुआ था । परिचय के साथ ही दोनों की प्रगाढ़ दोस्ती हो गई । इसी बीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके संग शारीरिक सम्बन्ध बनाना शुरू कर दिया । इस दरम्यान बीच बीच में पीड़िता के द्वारा आरोपी पर शादी की बात कहने पर उसे टरका देता । काफी वक्त बीत जाने के बाद पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया । प्रेमी की बातों से आहात पीड़िता ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय आशियाना थाने में प्रेमी युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस दुष्कर्म की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है ।