लखनऊ :
हिन्दू किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने वाला मौलवी गिरफ्तार।।
◆गर्भवती नाबालिग की इलाज के दौरान हुई थी मौत।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस टीम ने थाने मे दर्ज मामले मे जांच पड़ताल के दौरान हिन्दू किशोरी का धर्म परिवर्तन करा कर निकाह करने के आरोपी मौलवी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी ने कहा धर्म परिवर्तन कराकर किशोरी का निकाह कराने में मौलवी व जेल में निरूद्व युवक का पिता भी था शामिल
जांच में खुलासा होने पर एसीपी के निर्देश पर पुलिस ने मौलवी व आरोपी युवक के पिता को किया गिरफ्तार।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक दिनांक 30/06/24 को पीडित द्वारा सूचना दिया गया था कि उसके भाई की मृत्यु हो चुकी है तथा मेरे भाई की पुत्री उम्र 15 वर्ष की जबरदस्ती शादी मुर्तजा से उसकी माँ द्वारा करा दी गयी। जिसके पश्चात मुर्तजा द्वारा उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा दिया गया तथा आरोपियों द्वारा अवैध सम्बन्ध बनाया गया जिसके बाद वह लड़की गर्भवती हो गयी तथा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। इस सूचना पर थाना मोहनलालगंज में मु0अ0स0 277/24 धारा 376/504 भादवि तथा 9/10 बाल विवाह प्रतिषेध अधि0, 3/4 पाक्सो एक्ट तथा 3(2)v sc/st act व उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधि० की धारा 5(1) पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त मुर्तजा को दिनांक 02/07/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 11/08/2024 को धर्म परिवर्तन कराने हेतु षडयन्त्र रचने वाले अभियुक्तगण मौलवी 1. मोहम्मद अहमद पुत्र स्व० तहव्वर हुसैन मूल निवासी कस्बा फरवरपुर थाना फरवरपुर जनपद बहराईच उम्र करीब 42 वर्ष 2. मुस्ताक अली पुत्र मुमताज अली निवासी खुजौली, थाना मोहनलालगंज उम्र 58 वर्ष को समय करीब 14.50 बजे स्कॉलर स्कूल के पीछे डामर रोड खुजौली मार्ग से गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायिक
एसीपी ने कहा मोहनलालगंज कोतवाली मे दर्ज मामले में जांच पड़ताल मे पता चला कि
धर्म परिवर्तन करा कर किशोरी का निकाह कराने में मौलवी व जेल में निरूद्व युवक का पिता भी शामिल था।जांच में खुलासा होने पर पुलिस टीम ने मौलवी व आरोपी युवक के पिता को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार मोहम्मद अहमद पुत्र स्व० तहव्वर हुसैन मूल निवासी कस्बा फरवरपुर थाना फरवरपुर जनपद बहराईच।
02-मुस्ताक अली पुत्र मुमताज अली निवासी खुजौली, थाना मोहनलालगंज लखनऊ के रहने वाले है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 अर्जुन सिंह
2. हे0का0 सुरेशचन्द्र मिश्रा
3. का0 दीपक बालियान