शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

लखनऊ :बहू हत्या के आरोप में सास ससुर गिरफ्तार भेजे गए जेल।||Lucknow:Mother-in-law and father-in-law arrested and sent to jail on charges of daughter-in-law murder.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बहू हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ्तार भेजे गए जेल।।
◆बेटे ने मां और पिता पर पत्नी की हत्या का लगाया था आरोप।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने बहू हत्या के आरोप मे नामजद पति पत्नी को गिरफ्तार शुक्रवार को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। 
विस्तार:
पीजीआई इस्पेक्टर ब्रजेश चंद तिवारी ने बताया कि थाना पीजीआई पर दर्ज मु0अ0सं0 584/2024 धारा 103(1) बी०एन०एस० मामले मे पुलिस टीम ने जांचोपरांत नामजद आरोपियों पति और पत्नी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जिनका नाम मेवालाल पुत्र स्व० सरजू प्रसाद, और शीला पत्नी मेवालाल निवासी सेक्टर 7C/43 वृन्दावन योजना चिरैयाबाग  पीजीआई के रहने वाले है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
◆बताते चले कि- थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर 7 सी चिरैया बाग निवासी विशाल गौतम अपने पिता मेवालाल, मां शीला देवी,बहन नीति ,सविता गौतम के साथ रहते हैं। वह एक फास्ट फूड की दुकान में काम कर परिवार का पालन पोषण करते है। बीती 20 अगस्त तारीख को विशाल की पत्नी प्रियंका से मां विवाद हो गया,कुछ देर बाद बड़ी बहन के पति प्रताप सिंह वर्मा घर आए और मारपीट कर पत्थर फेंके।  इसकी शिकायत वह डायल 112 पुलिस किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । बीती 21अगस्त बुधवार की शाम को वह अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने गया था बीस मिनट बाद उसे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि प्रियंका ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली हैं।  इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो उसका शव दुपट्टे के सहारे लटका था। उसे नीचे उतारकर सिविल अस्पताल पहुंचाया जहा पर डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।
 विशाल ने अपने माता और पिता बहन पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पीजीआई मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा रखी थी।
मृतका प्रियंका की फाईल फोटो।