लखनऊ :
नगर निगम ट्रक ने नर्स को मार टक्कर,टूटी हड्डियाँ।।
◆चीखती रही नर्स नही रोकी गाड़ी, राहगीरों ने घेर कर रोका।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र वीआईपी रोड़ गीतापल्ली ढाल के पास रविवार शाम करीब 07:45 बजे तेज रफ्तार नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने स्कूटी सवार नर्स को टक्कर मार दी। गाड़ी मे फंसकर स्कूटी समेत नर्स सौ मीटर घसीटती रही चीखती चिल्लाती लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नही रोका। राहगीरों ने ओवरटेक कर नगर निगम ट्रक को रोका। तब नर्स गम्भीर रुप से घायल हो चुकी थी। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल नर्स को अस्पताल पहुचाया और ट्रक सहित चालक को हिरासत मे ले लिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार नर्स हिमांशी वर्मा पुत्री बृंदा राम वर्मा निवासिनी वृंदावन कॉलोनी थाना पीजीआई जनपद लखनऊ
मे रहती है वह एसजीपीजीआई मे स्टाफ नर्स है।बीते रविवार को वह किसी काम से फीनिक्स माल गई हुई थी। वह वापस लौटते शाम करीब 7 बजे वीआईपी रोड़ गीतापल्ली ढाल के पास तेजरफ्तार नगर निगम की कूड़ा ट्रक यूपी 32 WN 3714 से चालक ने
यू पी 34 AU 3656 स्कूटी मे जोरदार टक्कर मार दी। नगर निगम ट्रक मे स्कूटी समेत नर्स हिमांशी वर्मा घसीटती गई और चीखती चील्लाती रही लेकिन ट्रक नही रुका,राहगीरों ने ट्रक को ओवरटेक कर आग से रोका तब जाकर नर्स की जान बची।राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने गम्भीर रुप से घायल नर्स को नजदीकी हास्पिटल पहुचाया । सूचना पर पहुचे परिजनों ने जहाँ से एपेक्स ट्रामा
पीजीआई में एडमिट कराया जहाँ इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार ट्रक चालक दिनेश पाल पुत्र मुशाराम पाल निवासी ग्राम मुशा मड़िहान थाना मड़िहान मिर्जापुर को वाहन समेत हिरासत लिया गया है तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।