रविवार, 11 अगस्त 2024

लखनऊ :आटो व बाइक के भीषण टक्कर में एक की मौत,दूसरा गम्भीर।||Lucknow:One person died and another is seriously injured in a horrific collision between an auto and a bike.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आटो व बाइक के भीषण टक्कर में एक की मौत,दूसरा गम्भीर।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव के शिव मंदिर के पास शनिवार की देर शाम मऊ-मधुबन शहीद मार्ग पर आटों व बाइक की टक्कर में आटो में सवार अनुराग चौहान पुत्र राम कुवर चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी घोसी कोतवाली क्षेत्र के मलेरीकोट की मौत हो गई।वही बाइक सवार बुरी तरह घायल है इसका इलाज जिला अस्पताल स्थिति एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
विस्तार:
 थाना कोपागंज क्षेत्र के इंदारा गांव स्थित शिव मंदिर के पास शनिवार देर शाम घोसी कोतवाली क्षेत्र के मलेरीकोट गांव से आटो पर 15 की संख्या में सवार लोग अयोध्या जाने के लिए इंदारा जंक्शन जा रहे थे की इंदारा गांव स्थित शिव मंदिर के पास आटो अनियंत्रित होकर इंदारा बाजार से घर जा रहा शशी कपूर पुत्र जयराम राजभर उम्र 28 वर्ष निवासी इंदारा तिथऊ की बाइक सवार आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिसमे आटों पलट गया। जिसमें आटों मे आगे बैठे अनुराग चौहान पुत्र राम कुंवर चौहान व बाइक सवार शशी कपूर राजभर बुरी तरह घायल हो गए।बाकी नगेश्वरी पत्नी छागूर उम्र 70 वर्ष,श्री किशुन पुत्र छागूर उम्र 50 वर्ष,सुमित्री पुत्री हरिश्चंद्र 32 वर्ष सहित आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए ।ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की सहायता से गम्भीर रूप से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।जहा डाक्टरों ने गम्भीर रूप से दोनों घायलों को रिफर कर दिया। जहां आजमगढ़ ले जाते समय घोसी कोतवाली क्षेत्र के मलेरीकोट गांव निवासी अनुराग चौहान की मौत हो गई। दूसरे घायल शशि कपूर राजभर का जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में शशि कपूर का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचे अदरी चौकी प्रभारी अभिषेक मिश्र ने बाइक व आटों को कब्जे में लेकर छानबीन कर रहे हैं।