लखनऊ :
पुलिस ने पांच ई-रिक्शा चोरों को किया गिरफ्तार भेजा जेल।।
■ चोरो की निशान देही पर चोरी के पाच ई रिक्शा एवं चार बैटरी किया बरामद।।
दो टूक : थाना मड़ियांव में दर्ज ई-रिक्शा चोरी के मामले में क्राइम सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के पांच ई रिक्शा व ई रिक्शा की चार बैटरी बरामद किया गया।
विस्तार:
DCP उत्तरी अभिजीत आर० शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी जोन की सर्विलांस,क्राइम टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ई रिक्शा चोरी करने वाले 05 नफर शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर 05 अदद ई रिक्शा व ई रिक्शा की 04 अदद बैटरी बरामद कर चार मुकदमों का सफल अनावरण किया गया है।गिरफ्तार शातिर युवको का नाम मो0 रिजवान ,मो0 गुफरान ,राजा,दानिश,सुनील कुमार है इनमे दो ई;रिक्शा चलाते और तीन मजदूरी करतै है। पांचो गिरोह बनाकर ई-रिक्शा चोरी कर उसकी बैटरी निकाल कर बेच देते थे। ई रिक्शा मे बैटरी मंहगी होती है।गिरफ्तार पांचों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना मडियांव इस्पेक्टर शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि स्थानीय थाना आई आई एम तिराहा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि पाँच व्यक्ति जो चोरी के ई-रिक्शा के साथ बेचने हेतु कही ले जाने की फिराक में ई-रिक्शा में बैठे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। मुखविरखास द्वारा बताये गये पाँचों व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया। जिनकी निशान देही पर चोरी के पांच ई-रिक्शा एवं चार बैटरी बरामद हुआ है। थाने मे दर्ज मुकदमे का खुलासा हुआ।
पूछताछ में बताया गया कि हम सभी लोग कोटे पर ई रिक्शा लेकर जाते हैं और जिस ई रिक्शे के पास कोई व्यक्ति नजर नही आता अपना ई रिक्शा उसी के बगल में खड़ा कर देते हैं मौका देखकर हम लोग ई रिक्शा चोरी करके सुनसान खड़ा कर देते हैं। ई रिक्शे की बैटरी को निकाल कर बेच देते हैं व ग्राहक मिलने पर चोरी के ई रिक्शे को भी बेच देते हैं।
जिसका विवरण--
पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से 4 अदद चोरी का ई-रिक्शा (1) यात्री डीलक्श कम्पनी की ई-रिक्शे फर्जी नं0- UP32UN2086 सही नं.- UP32LN7620 (2) ई- रिक्शा फर्जी नं.-UP32KN7019 सही नं.- UP32RN1078 (3) ई-रिक्शा VIJAYS कम्पनीबारंग सफेद फर्जी नं.- UP32HN5375 सही नं.- UP32UN2086 (4) ई- रिक्शा सं0- UP32FN5052 तथा 4 अदद चोरी की बैटरी EXIDE कम्पनी, एक अदद तार कटर बारंग नीलाबरामद हुआ। बरामद ई रिक्शो के चोरी होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 478/24 धारा 303(2) बीएनएस, मु.अ.सं.- 480/24 धारा 303(2) बीएनएस, मु.अ.सं.- 482/24 धारा 303(2) बीएनएस तथा थाना बी०के०टी० पर मु0अ0सं0 180/24 धारा 379 भादवि के अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़े गये व्यक्तियो को उनके द्वारा किये गये जुर्म धारा 303(2), 317(2), 317(4), 318(4), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस व धारा 411 भादवि से अवगत कराते हुए समय करीब 02.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। मौके पर बरामद ई-रिक्शा नम्बर UP32QN0145 के कागजात न दिखा पाने पर उक्त ई रिक्शा को अन्तर्गत धारा 207 एम वी एक्ट में सीज किया तथा बरामद ई-रिक्शे UP32FN5052 के सम्बन्ध में 483/24 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गयाविधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
■पकड़े गए शातिरों का नाम पता व्यवसाय।
★ मो0 रिजवान पुत्र स्व. मो० इस्लाम नि० अबरार के किराए के मकान मे, तम्बाकू मण्डी कटरा मोहम्मद खान, चौपटिया चौराहा, थाना सआदत गंज जनपद लखनऊ मूल पता दो नम्बर चुंगी, पठानटोला मल्लावाँ थाना मल्लावाँ जनपद हरदोई उम्र 26 वर्ष (व्यवसाय ई रिक्शा चालक व कैटरिंग का काम)।
◆मो0 गुफरान पुत्र स्व. मो० इकराम नि० मुन्ना के किराए का मकान, बाबा हजारा बाग बगिया, मैरिज महल, महबूबगंज थाना ठाकुर गंज जनपद लखनऊ मूल पता दो नम्बर चुंगी, पठानटोला मल्लावाँ थाना मल्लावाँ जनपद हरदोई उम्र 22 वर्ष (व्यवसाय ई रिक्शा चालक व बावर्ची) ।
● राजा पुत्र स्व. महादेव नि० रईस का किराए का मकान, तम्बाकु मण्डी, चिकवा नाला थाना ठाकुर गंज जनपद लखनऊ मूल पता दो नम्बर चुंगी, पठानटोला मल्लावाँ थाना मल्लावाँ जनपद हरदोई उम्र 26 (व्यवसाय मजदूरी)
●दानिश पुत्र अकील नि० शब्बो किन्नर का किराए का मकान, खजूर वाली मस्जिद के सामने, वजीर बाग चरही, थाना सआदत गंज जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष (व्यवसाय बावर्ची) ।
● सुनील कुमार पुत्र स्व. रामपाल नि० फातिमा का किराए का मकान, एम जे पैलेस, महबूबगंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र 24 वर्ष (व्यवसाय बढई)। ■ आपराधिक इतिहास -
01. मु0अ0सं0 478/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4), 318(4), 336(3), 338, 340 (2) बीएनएस थाना मडियांव जनपद लखनऊ
02. मु0अ0सं0480/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4), 318(4), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस थाना मडियांव जनपद लखनऊ