शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

लखनऊ :स्टैण्ड बाजी करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,वाहन सीज।||Lucknow:Police tightened its grip on those doing stand-baazi, vehicles seized.||

शेयर करें:
लखनऊ :
स्टैण्ड बाजी करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,वाहन सीज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत रिवर फ्रन्ट व अम्बेडकर पार्क के पास सड़कों स्वतंत्रता दिसव पर स्टंटबाजी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीजकर दिया।वाहन चालकों सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
विस्तार
गोमतीनगर थाना क्षेत्र  गोमती रिवर फ्रन्ट व अम्बेडकर पार्क के सामने रोड पर कुछ अराजक तत्व मोटरसाईकिलों पर लहराते हुए एंव हुडदंगई करते हुए जनता में न्यूशेन्स पैदा कर रहे थे जिसकी वजह से पर्यटन स्थल पर भ्रमण करने वाले महिला एवं पुरूषों को असहज मससूस हो रहा था राह चलते लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। ड्यूटी में मौजूद पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिलों पर ट्रिपलिंग करते हुए, मोटरसाईकिलों को लहराते हुए भीड में हुडदंगई मचाने वाले लोगों की चैकिंग की गयी तो मोटरसाईकिलों के कागजात न पाये जाने पर 11 मोटरसाईकिल एवं एक चार पहिया वाहन को एमवी एक्ट में सीज कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा हुड़दंगई करने वाले 23 व्यक्तियों को पूछताछ करने हेतु हिरासत पुलिस लिया गया। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों में से 03 व्यक्तियों के विरुद्व धारा 170/135/126 बीएनएसएस के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है तथा शेष 20 व्यक्तियों को बाद हिदायत और चेतावनी देकर उनके परिवारीजनों के सुपुर्द कर थाने से रवाना किया गया ।
 नाम व पता अभियुक्तगण जिनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयीः
1-जगदेव प्रसाद शुक्ल पुत्र सतीश चन्द्र शुक्ला निवासी विश्वासखण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ उम्र 30 वर्ष
2- अफसर अली पुत्र अजगर अली निवासी डिहवा शेरबहादुर सिंह थाना कैसरगंज जिला बहराईच उम्र 27 वर्ष
3- आयुष कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी म0नं0 123 इन्द्रानगर थाना इन्दिरानगर लखनऊ
एमवी एक्ट में सीज किये गये वाहनो का विवरणः-
1- मोटरसाईकिल टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 गाडी नं0 UP 36 F 3275
2 - बुलेट क्लासिक 350, गाडी नं0 UP 32 MB 1162
3- मोटरसाईकिल स्पेलन्डर प्लस गाडी नं0-UP 32 PD 8141
4- मोटरसाईकिल टीवीएस अपाचे मो०सा० UP 32 PS 5830
5- मोटरसाईकिल SP 125 गाडी नं0 UP 32 MM 2044
6- मोटरसाईकिल स्पेलेन्डर प्लस गाडी नं0 UP 32 NB 7514
7- मोटरसाईकिल बुलेट 350, गाडी नं0 UP 32 PJ 3398
8- मोटरसाईकिल स्पेलेन्डर प्लस गाडी नं0 UP32ED8026
9- CHEVROLET CRUZE 2.0 गाडी नं0 UP32FV2002 चार पहिया वाहन
10- मोटरसाईकिल R-15, गाडी नं0 DL 13 SW 8398
11- गाडी नं0 UP32PM0070
12- गाडी नं0 UP32PA0683
DCP, ईस्ट शशांक सिंह की बाइट --