लखनऊ :
साधू के भेष मे लुटेरे,मांगी दक्षिणा,न मिलने पर छीन लिया सोने की चेन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना चिनहट क्षेत्र मे साधु के भेष में बदमाशों ने बाइक सवार युवक की चेन छीन कर भाग निकला। कार सवार साधू ने प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से पहले दक्षिणा मांगा न मिलता देख फिर चेन लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने चिनहट थाने में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार:
थाना चिनहट क्षेत्र में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया जहां कार सवार साधु का भेष धारण कर बदमाश बाइक सवार से दक्षिणा मांगी ना देने पर उसकी चेन लूटकर फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक अश्वनि कुमार चतुर्वेदी के अनुसार थाना चिनहट के भारतीयपुरम तिवारीगंज के रहने वाले शशि भजन शुक्ल जो निजी कंपनी में कर्मचारी हैं बीते 4 अगस्त की सुबह वो हजरतगंज से बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में मटियारी ओवरब्रिज के पास पहुंचे ही थे की इसी दौरान उनके बगल में कार रुकी अंदर साधु के वेष में दो से तीन लोग सवार थे। जिन्होंने दक्षिणा मांगी न देने पर चलती कार से झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए।
इस्पेक्टर अश्वनि K चतुर्वेदी ने बताया कि
पीडित शशिभजन शुक्ला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा के सहारे बदमाशों की तलाश की जा रही है।