लखनऊ :
शहीद पथ पर स्कूल वैन पलटी आधा दर्जन बच्चे घायल,एक की हालत नाजुक।।
गृह सचिव प्रमुख एवं डीएम ने अस्पताल पहुचकर बच्चों का जाना स्वास्थ्य।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र शहीद पथ पलासियो माल के सामने स्टूडेंट्स को स्कूल ले जा रही वैन का अचानक टायर फटने से भीषण हादस हो गया। वैन सवार एक दर्जन बच्चे घायल हैं।सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने राहत वचाव के तहत आनन फानन मे घायल बच्चों को अस्पताल पहुचाया। और वैन चालक को हिरासत मे लेकर विधिक कार्रवाई मे कर रही है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सात बजे के आस पास थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र शहीद पथ पलासियो माल के सामने की है। सीएमएस स्कूल गोमती नगर ब्रांच के बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन UP32 MU 6554 का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई। और बच्चों की चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने वैन में सवार स्टूडेंट्स को बाहर निकाल कर नजदीकी लोहिया अस्पताल पहुचाया वही दो बच्चों की हालत गंभीर देख मेदांता हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है हादसे की वजह से शहीद पर वाहनों की लम्बी कतार लगी गई।पुलिस ने धीरे धीरे जमा खुलवाया और यातायात सामान्य हुआ।।
DCP दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि शहीद पथ स्कूली वैन का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमे 12 बच्चे सवार थे हादसे मे 6 बच्चे घायल हो गए है 4 बच्चों का इलाज लोहिया अस्पताल मे चल रहा है दो बच्चो का इलाज मेंदाता हास्पिटल मे चल रहा है। वैन चालक को हिरासत मे लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। यातायात सामान्य रुप चल रहा है।
हादसे में ये बच्चे हुए घायल
पुलिस के मुताबिक घायल बच्चों को राजधानी के मेदांता व लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल बच्चों में आराध्या यादव माही मौर्या की तबियत गंभीर बताई जा रही है, दोनों बच्चों का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। नंदनी (उम्र 9 साल) के सिर मे चोट आई है। इनको लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अर्थ कनौजिया (उम्र 16 साल) के भी सिर में आई हल्की चोट आई है। सार्थक शुक्ला (उम्र 15 साल) को हल्की चोट आई है। आशुतोष गुप्ता (उम्र 15 साल) का सोल्डर फैक्चर हो गया है।
वहीं, मेदांता अस्पताल में आराध्या यादव को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
■ डीसीपी दक्षिणी की बाईट-