सोमवार, 12 अगस्त 2024

लखनऊ:सपा ने अदरी बाजार में चलाया सदस्यता अभियान।||Lucknow:SP launched membership campaign in Adari Bazaar.||

शेयर करें:
लखनऊ:
सपा ने अदरी बाजार में चलाया सदस्यता अभियान।
दो टूक : समाजवादी पार्टी द्वारा अदरी बाजार में सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों युवाओं को समाजवादी पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में दिलाई गई।
विस्तार:
जनपद मऊ के अदरी बाजार में रविवार की शाम समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों को सपा ने सदस्यता दिलाई गई।सपा द्वारा अगस्त क्रांति दिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनित कुशवाहा के नेतृत्व में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत सैकड़ों युवाओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। सदस्यता अभियान के जरिए अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने एवं पार्टी से जोड़ने एवं पार्टी की नीतियों और उसके कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से छात्र सभा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय मौर्य,छात्र सभा के अध्यक्ष अखिलेश भारती,युवजन सभा के राजेश यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मयंक पांडेय,यूथ सभा के जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम,छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष अमित मौर्य, छात्र सभा जिला सचिव आकाश यादव, राहुल मौर्य, अकील अख्तर, आदित्य मास्टर आदि लोग मौजूद रहे।