लखनऊ :
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन।।
दो टूक : लखनऊ आशियाना में स्थित माई चिकन पैलेस मे बुधवार दोपहर बैठक कर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया । बैठक में पंकज अवस्थी को सर्व सम्मति से राष्ट्रीय संगठन मंत्री, गौरव द्विवेदी को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, अंकुर मिश्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष व किसलय त्रिपाठी को विधि सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया । इस मौके पर संगठन के मुखिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे, युवा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मानिक लाल वर्मा, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह, आलमबाग से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरवन साहू, हरिओम अवस्थी समेत संगठन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे । संगठन मंत्री पंकज अवस्थी ने कहा कि जल्द से जल्द संगठन का विस्तार किया जाएगा । वहीं मौजूद व्यापारियों ने मार्केट की विभिन्न समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा l अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों को आश्वाशन देते हुए कहा कि व्यापारी अपनी समस्याओं को संगठन के पदाधिकारियों तक पहुंचाएं जिससे शासन व प्रशासन स्तर से समस्याओं का निस्तारण किया जा सके ।