मंगलवार, 13 अगस्त 2024

लखनऊ :निर्माणाधीन बिल्डिंग से सटरिंग कारीगर गिरा हुई मौत।।||Lucknow:Suttering worker fell from under-construction building and died.||

शेयर करें:
लखनऊ :
निर्माणाधीन बिल्डिंग से सटरिंग कारीगर गिरा हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंसल में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन की दसवीं मंजिल पर सटरिंग का काम कर रहा कारीगर,मंगलवार सुबह नीचे गिर गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया,साथी मजदूर उसको तत्काल राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले कर गए,जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विमल कुमार 26 वर्ष,निवासी ग्राम शंकरपुर, रामपुरकला,जनपद सीतापुर का रहने वाला था। वह अपने चाचा मनीष कुमार के साथ पिछले दो सालों से अंसल में सटरिंग का काम करता था।और पत्नी रेखा,2साल की बेटी, और चाचा मनीष के साथ वहीं रहता था। मंगलवार सुबह वह भवन की दसवीं मंजिल पर सटरिंग कर रहा था, छत ढलाई हो रही थी,उसी दौरान अचानक नीचे आ गिरा, और गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जिसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया था।