बुधवार, 7 अगस्त 2024

लखनऊ :LDA वीसी से मिले कांग्रेस नेता सर्किल रेट बढ़ाने की मांग।।Lucknow: Demand to increase the circle rate of Congress leaders met LDA VC.||

शेयर करें:
लखनऊ :
LDA वीसी से मिले कांग्रेस नेता सर्किल रेट बढ़ाने की मांग।।
आबादी से सटे खेतों को भूमि अधिग्रहण से मुक्त रखा जाय: वेद प्रकाश त्रिपाठी।।
दो टूक : लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा आवास विकास द्वारा जनपद लखनऊ के विभिन्न गांवों में किसानों की सहमति के बगैर उचित मुआवजा न देते हुए किसानों की जमीन को अधिग्रहित किये जाने तथा अधिग्रहण सम्बन्धी अन्य समस्याओं को लेकर सम्बन्धित गांवों के किसान एवं जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मिला तथा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि किसानों की तीन प्रमुख मांगों को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज लखनऊ प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मिला।  किसानों की आमदनी का साधन मात्र उनकी खेती योग्य पुश्तैनी जमीन हैं, जिसके माध्यम से किसान अपने परिवार एवं पशुओं का पालन पोषण करते हैं। खेती ही उनके जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन है। वर्ष 2015 से किसानों की जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़या गया वह ज्यो का त्यो है।
श्री त्रिपाठी ने कि हम मांग करते हैं कि वर्ष 2015 के बाद मूल्यांकन कर जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाया जाये और भूमिहीन किसानों को एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण तथा उनकी दैनिक आवश्कताओं की पूर्ती कर सके।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि गांव की आबादी से सटे खेतों को भूमि अधिग्रहण से मुक्त रखा जाए ताकि गांव के लोग अपनी जमीनों पर मकान बना सके।  
इस मौके पर राम सिंह, राकेश सिंह, विनय त्रिपाठी, आदित्य शुक्ला, दुर्गेश यादव, राजाराम रावत, राजू वर्मा, सुनील कुमार, ज्योति, जागेश्वर रावत, गुड्डू तिवारी, शत्रोहन लाल, राजकुमार, गुड्डे सिंह, वीरेन्द्र यादव, अखिलेश कुमार आदि शामिल रहे।