लखनऊ :
फिल्म इमरजेंसी में सिक्खों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप।।
दो टूक : सामाजिक संगठन सिक्खी मेरी पहचान के अध्यक्ष व कल्याण सिंह सुपर स्पेशयलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के सदस्य भाजपा नेता दिलप्रीत सिंह "डीपी" ने बुधवार केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर आने वाली बहुचर्चित फ़िल्म इमरजेंसी में सिक्ख समाज पर दर्शाए गए कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए फिल्म को विवादित होने की बात कही । दिलप्रीत सिंह का आरोप था कि फिल्म के कुछ दृश्य सिक्ख समाज के प्रति रोष फैल रहें हैं, जिससे समाज में ग़लत संदेश जा रहा है । ऐसे में सिक्ख समुदाय की सामाजिक भावनाओ के दृष्टिगत फ़िल्म के रिलीज़ होने से पूर्व सिक्ख समाज के इतिहास के जानकार व सामाजिक संगठनों का संचालन करने वाले प्रबुद्ध संचालकों को इमरजेंसी फ़िल्म को रिलीज होने से पूर्व दिखा कर उन सभी की सहमति के उपरांत फ़िल्माये गये दृश्यों में परिवर्तन के उपरान्त ही फ़िल्म को रिलीज़ किया जाये । जिससे सिक्ख समाज की भावनाएं आहत न हों और समाज में गलत संदेश जाने से रोका जा सके ।