बुधवार, 14 अगस्त 2024

लखनऊ :इलेक्ट्रिक बसों को लेकर परिवहन निगम ने कार्यदायी संस्था के साथ बैठक की।||Lucknow:The Transport Corporation held a meeting with the implementing agency regarding electric buses.||

शेयर करें:
लखनऊ :
इलेक्ट्रिक बसों को लेकर परिवहन निगम ने कार्यदायी संस्था के साथ बैठक की।
दो टूक : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय में स्विच मोबिलिटी कंपनी और परिवहन निगम के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक हुई  परिवहन निगम द्वारा खरीदी जा रही 100 इलेक्ट्रिक बसो पर विचार विमर्श हुआ है।
विस्तार:
परिवहन निगम के द्वारा खरीदी जा रही इलेक्ट्रिक बसों को लेकर बुधवार को मुख्यालय में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्विच मोबिलिटी कंपनी के अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित हुई और साथ मे क्षेत्रीय प्रबंधक आंनलाइन बैठक मे हिस्सा लिए।
इस दौरान इलेक्ट्रिक बसों उसके चार्जिंग स्टेशन की स्थिति क्या है उनकी क्या प्रोग्रेस है। टेंडर में यह पूर्व से ही तय है कि 36 charger लगाए जाएंगे सभी जिलों में विद्युत कनेक्शन लेने की समीक्षा की गई tatha निर्देशित किया गया कि जहां भी सिंगल charger 14 जिलों में लगे हैं, वह  250 किलो वाट के लेने हैंl आगरा में 38 बस अलॉट की गई है, गाजियाबाद में 38 और प्रयागराज में 24 lइन जिलों में अलग-अलग मार्ग आवंटित किए गए हैं जैसे आगरा- दिल्ली ,आगरा-फर्रुखाबाद, आगरा-अलीगढ़ और गाजियाबाद में आनंद विहार मुरादाबाद, आनंद विहार मुजफ्फरनगर, कश्मीरी गेट-नजीबाबाद ,आनंद विहार कासगंज, आनंद विहार मथुरा और प्रयागराज में प्रयागराज वाराणसी, प्रयागराज लखनऊ, प्रयागराज-अयोध्या धाम, प्रयागराज-विंध्याचल -वाराणसी और प्रयागराज बांदा vaya चित्रकूट, इनमें कुल 100 bus का आवंटन किया गया है गाजियाबाद सेवा prabandhak ने अवगत कराया कि साहिबाबाद डिपो में पानी भर जाता है वॉटर लॉगिंग की समस्या है, अतः इसको वैकल्पिक विचार विमर्श किया जाए lकासगंज की जगह अलीगढ़ कर दी गईl सभी डिपो में सिविल और इलेक्ट्रिकल एस्टीमेट की समीक्षा भी कीगई lस्विच मोबिलिटी के अधिकारियों के साथ  विचार विमर्श किया गया की विभिन्न तिथियां में parivahan निगम के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करके जो भी समस्या है उसका निराकरण करेंगे l
बैठक में श्री राजीव आनंद मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक आर एन वर्मा सलाहकार, अजीत सिंह प्रधान प्रबंधक, आरबीएल शर्मा प्रधान प्रबंधक प्राविधिक श्यामलाल  शर्मा प्रधान प्रबंधक प्राविधिक, दयाशंकर शाक्य अधिशासी अभियंता, गौरव पांडे प्रधान प्रबंधक प्राविधिक  राजीव शर्मा स्विच मोबिलिटी एवं मयंक सत्संगी स्विच मोबिलिटी की तरफ से बैठक में शामिल हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के क्षेत्र प्रबंधक एवं सहायक क्षति प्रबंधक बैठक में प्रतिभा किया,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित जिलों के क्षेत्र प्रबंधक एवं सहायक क्षेत्र प्रबंधक तथा अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता ने bhi बैठक में प्रतिभाg किया