लखनऊ :
खाता धारक से जानकारी हासिल कर खाते से हजारों रुपए किया पार।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र रामनगर में रहने वाले खाता धारक को फोन कर जालसाजों ने खाता धारक के नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल कर बैंक खाते से हजारों की नगदी पार कर दी। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने अपनी बैंक शाखा सहित साइबर सेल व स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत आलमबाग के रामनगर में अपने परिवार संग रहने वाले बृजेश कुमार त्रिवेदी पुत्र स्व० सालिक राम त्रिवेदी की माने तो बीते 1 अगस्त की शाम उन्होंने बारावीरवा चौराहा स्थित एटीएम से पांच हजार रूपये का ट्रांसजेक्शन किया । पीड़ित ने बताया कि उसी रात लगभग 3.20 बजे अज्ञात नंबर से फोन आया । कालर ने अपना परिचय इंडियन बैंक के कर्मचारी के रूप में देते हुए पीड़ित खाता धारक से उनका नाम व मोबाईल कन्फर्म किया । 2 अगस्त की सुबह दूसरे कॉलर ने अज्ञात नंबर से पुनः फोन कर पीड़ित खाता धारक का नाम और मोबाइल नंबर कन्फर्म कर पीड़ित के खाते से 85 हजार रुपये पार कर दिया । मोबाइल पर संदेश आने पर खाता धारक को खाते से पैसे निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित ने अपनी बैंक में मामले की शिकायत कर स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।