लखनऊ :
आभूषण साफ करने के बहाने जेवर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार।।
पब्लिक ने पकड़ कर सबक सिखा पुलिस को सौपा।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में आभूषण साफ करने के बहाने से घर में घुसकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पब्लिक ने पकड़ कर सबक सिखाकर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने गिरफ्तार शातिरो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार :
बीते रविवार को दोपहर बाद श्रीमती अंजू श्रीवास्तव पत्नी स्व० राधेश्याम श्रीवास्तव निवासी कैलाशपुरी थाना आलमबाग लखनऊ मे रहती है।
इन्होंने ने बताया कि घर पर बुजुर्ग सास सरोजनी देवी अकेले मौजूद थी कि तभी तीन व्यक्ति आभूषण साफ करने की बात को लेकर घर में घुस गए और तीनो आभूषण साफ करने के बहाने मेरी सास की बाली ले कर भागने लगे कि इस बात की जानकारी होने पर शोर किया तो आस-पास के लोगो ने दो चोरो को दौड़कर पकड़ लिया एक चोर बाली (आभूषण) लेकर मौके से भाग गया।
जिनकी सूचना पर पहुची पुलिस को दीमौके पर आयी पुलिस को सौप दिया।
आलमबाग इस्पेक्टर एस एस महादेवन ने बताया कि पीडिता श्रीमती अंजू की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर दोनो को हिरासत मे लेकर थाना लाया गया और पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने सोमवार को तीसरे चोर को भी पकड़ लिया गया है जिसके कब्जे से दो कान की बाली पीली धातु, 03 बैग मय पाउडर बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार शातिरो ने अपना नाम पंकज सोनी निवासी ग्राम तिघरा थाना तिघरा (बरौनी) जनपद बेगुसराह बिहार । हाल पता हाल पता- राधाग्राम डूडा कालोनी मिश्री बगिया ठाकुरगंज लखनऊ। 2. चन्दन गुप्ता मल्लपुर चौक रिंगरोड दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ।
3. मोहन सोनी निवासी बर्फखाना बाबू हलवाई चौराहा के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ मूलपता ग्राम गढ़पुरा बेगुसराय बिहार का रहने वाला बताया है।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास-
पंकज सोनी के विरुद्ध--
(i) मु0अ0सं0 1310/2017 धारा 147/323/354 (ख)/452/504/506 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।
2. मोहन सोनी के खिलाफ--
(i) मु0अ0सं0 83/21 धारा 380/411/420 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ। (ii) मु0अ0सं0 40/21 धारा 420 भादवि भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
3-चन्दन गुप्ता पर दर्ज मामले
(i) मु0अ0सं0 280/2017 धारा 406/411/420 भादवि थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 मो०जसीम, 2. उ0नि0 उमेश कुमार मौर्य, 3. उ0नि0 पंकज कुमार,
4. आरक्षी दीपक कुमार ,5. आरक्षी फतेह सिंह, का फरार शातिर को पकड़ने मे योग दान रहा।