शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

लखनऊ :नहर मे डूब रहे युवक की ट्रैफिक सिपाहियों ने बचायी जान।||Lucknow:Traffic policemen saved the life of a young man who was drowning in the canal.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नहर मे डूब रहे युवक की ट्रैफिक सिपाहियों ने बचायी जान।।
◆टैफिक सिपाहियों का सराहनीय की हो रही सराहना।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना BBD क्षेत्र इंदिरा नहर डायवर्जन के पास ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात सिपाहियों ने नहर में डूब रहे युवक की आवाज सुनकर पहुचे और युवक को सकुशल बहार निकाल कर जान बचाया। युवक शौच के बाद हाथ धुलने के लिए नहर के किनारे गया था तभी उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया था।
विस्तार
मिली जानकारी के दौरान गुरुवार दोपहर थाना बीबीडी क्षेत्र लखनऊ-बाराबंकी हाइवे इन्दिरा नहर चेक प्वाइंट पर तैनात ट्रैफिक सिपाही मौजूद थे। 
थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग का रहने वाला सौरभ सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निजी काम से बाराबंकी गया था। वहां से गुरुवार सुबह करीब 730 बजे लौट रहा था। वहां से लौटने के दौरान इंदिरा नहर के किनारे शौच के लिए चला गया। शौच के बाद नहर में हाथ धोने के लिए नीचे उतर गया। वहां पर हाथ धो रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में बहने लगा। सौरभ को बहता देख आस-पास के लोग शोर मचाने लगे। तभी दो लोगों ने आकर लखनऊ-बाराबंकी हाइवे इन्दिरा नहर चेक प्वाइंट पर तैनात टीएसआई पंकज कुमार को जानकारी दी।
नहर में डूब रहे युवक तब तक बहता हुआ पुल की तरफ जा चुका था। सूचना मिलते ही बिना देर किए ड्यूटी पर तैनात सिपाही अखिलेश कुमार, उत्तम कुमार शुक्ला और अफसर हुसैन नहर में उतर गए। युवक पानी में बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। इसके बाद उसको नहर के किनारे लाकर लकड़ी के सहारे बाहर निकाल लिया। घटना से सौरभ काफी घबरा गया था। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को बुलाकर सुरक्षित सुपुर्द किया गया। पुलिस कर्मियों को बार बार धन्यवाद एवं दुआएं देने लगी। वही  ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साहसी एवं सराहनीय कार्य की जनता सराहना कर रही है।।।