सोमवार, 19 अगस्त 2024

लखनऊ :बंद घरो मे चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।।||Lucknow:Two clever thieves who used to steal from closed houses were arrested, stolen goods were recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बंद घरो मे चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।।
पुलिस ने लगभग एक हजार CCTV कैमरो की मदद से चोरो तक पहुची।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने बन्द घरों की रेकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के कीमती जेवरात एवं 25 हजार तीन सौ रूपये नकद व अन्य सामान बरामद किया है।
विस्तार:
सुशांत गोल्फसिटी इस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय थाने मे दर्ज चोरी के मामले मे पुलिस टीमों द्वारा लगभग 1000 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसके क्रम में मैनुअल एवं टैक्निकल साक्ष्यों के आधार पर छानबीन कर रही थी की इसी दौरान सोमवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी एवं निशान देही पर जेवरात और चोरी मे इस्तेमाल वाहन बरामद किया गया है गिरफ्तार शातिर चोरो का नाम आकाश आर्या  निवासी सदर बाजार थाना कैण्ट लखनऊ। दूसरे का नाम राजा निवासी तेलीबाग घुसियाना नया नटखेडवा कब्रिस्तान थाना पी०जी०आई० लखनऊ
है। पूछताछ में थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-302/2024 धारा 457/380 भादवि, मु०अ०सं० 420/2024 331(4)/305(ए)/317(2)/317(4) धारा बीएनएस, मु0अ0सं0 422/2024 धारा 331(4)/305(ए)/317(2)/317(4) बीएनएस एवं थाना कैण्ट लखनऊ पर पंजीकृत मु०अ०सं० 85/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस व मु0अ0सं0 76/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस का सफल अनावरण किया गया है।
इनके पास से चोरी के पीली व सफेद धातु के जेबरात / सिक्के, 25300/- रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त औजार, 05 अदद विभिन्न कम्पनी की घड़िया व अन्य सामान, 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी, एक अदद बैटरी एक्साइड कम्पनी लाल रंग तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP32BU7626 (बजाज सीटी 100) को बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
◆पुलिस के मुताबिक पूछताछ पर बताया कि पहले ये अपनी बाइक बजाज सीटी 100 की सहायता से घूम घूम कर बंद पड़े मकानों की रेकी करते है तथा जब ये विश्वास हो जाता है कि घर में कोई नही है तो योजना बद्ध तरीके से चोरी करते हैं। शातिर युवकों के कब्जे से बरामद बैटरी व बैग में रखा मोबाइल पटेल नगर से एक बंद घर का ताला तोड़कर चुराया था वहां से चोरी की गई स्कूटी को किसी स्थान पर खडा कर दिया था। चोरी की गई स्कूटी की तलाश की जा रही है। 
इनके पास से बरामद अन्य सामान के विषय में पूछताछ किये जाने पर बताया कि इन्होने थाना क्षेत्र कैन्ट कटहरी बाजार नीलमथा लखनऊ, भगबन्त नगर नीलमथा थाना कैन्ट से बन्द पडे मकान में चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना कैन्ट पर क्रमशः मु0अ0सं0-76/2024 धारा 331(4), 305 BNS तथा 85/2024 धारा 331(4), 305 BNS पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है। 
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहासः -
01-मु0अ0सं0-302/2024 धारा 457/380 भादवि, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ।
02-मु0अ0सं0-420/2024 धारा 331(4)/305(ए)/317(2)/317 (4) बीएनएस, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ। 03-मु0अ0सं0-422/2024 धारा 331(4)/305(ए)/317(2)/317(4) बीएनएस, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ।
04-मु0अ0सं0-85/24 धारा 331 (4)/305 बीएनएस, थाना कैण्ट लखनऊ ।
05-मु0अ0सं0-76/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस, थाना कैण्ट लखनऊ मे दर्ज है।