लखनऊ :
लाखों रुपये ठगी के करने वाली महिला गिरफ्तार,पहुची पति के पास।।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा होटल बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपयों का गबन करने वाली आरोपी महिला को किया गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना विभूतिखण्ड मे दर्ज धोखाधड़ी के मामले मे फरार चल रही नामजद आरोपी महिला छाया सिंह पत्नी कमलेश सिंह निवासी विशेषखण्ड गोमतीनगर लखनऊ को पुलिस टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक वर्क कर जेल भेज दिया। इनके विरुद्घ एक से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के पति कमलेश को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है
◆बता दे- जनपद प्रयागराज की रहने वाली पीडिता मिथिलेश देवी पत्नी राधारमण तिवारी ने अवध इन्फ्रालैण्ड लिमिटेड लखनऊ के C.M.D. कमलेश सिंह व अन्य के विरुद्ध थाना विभूति खण्ड में एफआईआर दर्ज करा रखा था। इनका आरोप था कि शहीदपथ के किनारे ग्राम अहमामऊ लखनऊ के खसरा नं0 1099 में
होटल बनाकर देने के नाम पर लाखों रुपयों गबन करना व होटल बनाकर ना देने के सम्बन्ध में आरोप अंकित करते हुए थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ पर प्र०सू०रि० संख्या 0263/2023 धारा 409/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसी प्रकार अन्य वादिनी मुकदमा द्वारा कमलेश कुमार व अन्य के विरुद्ध मु0अ0सं0 0045/2024 धारा 409/420/504/506 भा०द०वि० पंजीकृत कराया गया। विवेचना के क्रम में अथक प्रयासों से दिनांक 14.08.2024 को अभियुक्त कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड में भेजा जा चुका है, वांछित अभियुक्ता छाया सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, जिसके क्रम में आज दिनांक 24.08.2024 को समय 09.40 बजे अभियुक्ता छाया सिंह उपरोक्त को थाना कार्यालय विभूतिखण्ड लखनऊ से नियमानुसार गिरफ्तार किया।