शनिवार, 10 अगस्त 2024

लखनऊ :सरसवां में नागपंचमी पर पहलवानों ने अखाड़े में दिखाए दॉव पेंच।||Lucknow:Wrestlers showed their skills in the ring on Nag Panchami in Sarsawan.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सरसवां में नागपंचमी पर पहलवानों ने अखाड़े में दिखाए दॉव पेंच।।
दो टूक : लखनऊ के अर्जुनगंज सरसवां गांव में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दंगल में यूपी भर से ही नहीं पंजाब हरियाणा दिल्ली समेत कई राज्यो के पहलवानो के साथ महिला पहलवानो ने अखाड़े में दांव पेंच दिखाए। अखाड़े में पहलवानो ने अपने बाजुओं के दम पर कई बार उठापटक करते रहे। अंत मे पटकनी देते हुई जीत हासिल की।
विस्तार:
बताते चले कि लखनऊ के अर्जुनगंज 
सरसवां गांव में करीब एक दशक से दंगल का आयोजन किया जा रहा है। पहले जिला स्तर के पहलवान आते थे लेकिन अब कई प्रदेशों के पहलवान आते है हर्ष वर्ष की भॉति इस वर्ष भी नांग पंचमी को आयोजित दंगल में आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया । हरियाणा से आये रोहित पहलवान ने दिल्ली के शरद को अखाड़े में पटकनी दी। वही दिल्ली से आये महिला पहलवान बेबी मिश्रा ने गोरखपुर से आई किरण को चित्त कर दिया। इसके साथ ही चंडीगढ़ से आये पहलवान जितेंद्र ने कन्नौज से आये पहलवान अनूप को पटकनी दी। वही कन्नौज की महिला पहलवान ज्योति
ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान उषा को अखाड़े में पटकनी दी। साथ ही अयोध्या से आये पहलवान श्याम, उन्नाव के पहलवान मोनिस, बलिया से पहलवान करन तथा कनौज की पहलवान ज्योति चतुर्वेदी व गोरखपुर की पहलवान आकांक्षा ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानोको पटकनी देकर अखाड़े में चित कर दिया। कुश्ती आयोजक उदय प्रताप सिंह ने विजेता पहलवानो को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी कुश्ती पांच हजार की हुई। सभी पहलवानो को सम्मानित किया गया। वहीं मोहनलालगंज क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में नागपंचमी के मौके पर शुक्रवार को विशाल दंगल व आल्हा गायन का आयोजन किया गया। भदेसुवा के त्रिलोकपुर गांव में आयोजित दंगल में लखनऊ समेत आस-पास जनपदो के दर्जनो पहलवानो ने अखाड़े में अपने अपने दांव पेच दिखाकर एक दूसरे को पटखनी दी।।