शनिवार, 24 अगस्त 2024

मऊ : जहरीले जानवर के काटने से मासूम की मौत,घर मे मचा कोहराम।।||Mau: Child dies due to poisonous animal bite, chaos in the house.||

शेयर करें:
मऊ : 
जहरीले जानवर के काटने से मासूम की मौत,घर मे मचा कोहराम।।   
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज शनिवार को दोपहर जहरीले जंतु के काटने से साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की   हालत बिगड़ गई। परिजन बच्ची के उपचार के लिए सीएचसी केन्द्र ले गये लेकिन गम्भीर हालत देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी बीच परिजन बच्ची को अमवा के सत्ती माता मंदिर पर ले गए। लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका।‌ और बच्ची की  मौत हो गई ।।
विस्तार:                       
शनिवार को दोपहर दोस्त पूरा के टूनटून कनौजिया की साढ़े तीन साल की बच्ची पायल खेल रही थी। खेलते खेलते बच्ची ईंट की दिवाल में बने बिल में उंगली डाल दिया। बिल में उंगली डालने से किसी जहरीले जंतु ने काट दिया। बच्ची ने जब मां से यह बात बताई तो उसने किसी जंतु के काटने की बात कह कर काटने वाले स्थान पर चूना लगा दिया। इसके बाद बच्ची सोने चली गई। लेकिन थोड़ी देर बाद बच्ची की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल सीएचसी कोपागंज ले गये।‌लेकिन बच्ची की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी बीच परिजन बच्ची को अमवा सत्ती माता मंदिर लेकर चले गए।‌ लेकिन थोड़ी देर बाद बच्ची की मौत हो गई।