मऊ :
जाफरपुर नगर पंचायत की बैठक का आधा दर्जन सभासदों ने किया विरोध प्रदर्शन।।
दो टूक : मऊ जनपद के गुरुवार को कुर्थी जाफरपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष जफर अहमद अधिशासी अधिकारी शिवमुर्ती नगर पंचायत के15 सभासद मौजूद रहे कुछ देर बैठक चलने के बाद 8 सभासदों ने बोड की बैठक विरोध प्रदर्शन किया। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में बडी अनियमितता की जा रही है। वार्ड नम्बर आठ के सभासद ने आरोप लगाया कि सड़क के लिए दो लाख के टेंडर होने के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। विरोध प्रदर्शन के दौरान वार्ड नम्बर चार के सभासद ने कहा कि उनके वार्ड में विभिन्न कार्यों के लिए तीन बार पत्रक दिए जाने के बावजूद कोई काम नहीं हुए। आरोप लगाया कि नगरपंचायत मे लगे वाटर कूलर खराब हुए हैं। वार्डो के लोग व बाजार आने वाले लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है बावजूद नगर पंचायत उदासीन बना हुआ है। पटिया टूटी हुई है। जाली लगावाने के लिए कई बार मांग की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। वार्ड नम्बर 11सभासद ने कहा कि
नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी नगर पंचायत के सभासदों के साथ आये दिन
दुर्व्यवहार करते रहते है