मऊ :
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर थाने में भजन कीर्तन एवं पूजन का कार्यक्रम का हुआ आयोजन।।
।। देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के पुलिस विभाग ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी थानो में भजन कीर्तन एवं पूजन का कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही जनपद के सभी थानों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर थानों में विशेष पकवान भी बनाए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के मानिद लोग झांकी देखने के लिए पहुंचे।
जनपद मऊ के सभी थानो में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। कोपागंज थाने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर भजन कीर्तन के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कोपागज थाने में जुटी लोगों की भारी भीड़
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर जनपद के सभी थानों में पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी कोपागंज समेत जनपद के सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी का आयोजन किया गया। थानों में भजन कीर्तन और अन्य तरह के आयोजन किए गए। कोपागंज थाना एवं इन्दारा, कुर्थीजाफरपुर पुलिस चौकी में धर्मिक आयोजन