शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

मऊ : कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा ।।||Mau : Police recruitment exam was conducted amidst tight security.||

शेयर करें:
मऊ : 
कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा ।।
पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रों पर बनाए रखी नजर।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा मऊ ।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को त्रुटि रहित एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में शांति,सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज शुक्रवार  को पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के द्वारा पुलिस बल के साथ मऊ नगर क्षेत्र के मुस्लिम इण्टर कॉलेज, डीएवी इण्टर कॉलेज, तालिमुद्दीन इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज आदि विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक संसाधनों का विधिवत जांच किया गया तथा सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग, बायोमेट्रिक, केवाईसी आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा को त्रुटिपूर्ण व पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराये जाने के क्रम में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार प्रत्येक पहलूओं की जांच कर संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।इस दौरान परीक्षा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओ के बारे में जायजा लिया गया । परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने तथा परीक्षा के उपरान्त वापस अपने गन्तव्य स्थलों तक लौटने के दौरान व्यवस्था बनाये रखी जाए । परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, आई0टी0 गैजेट्स एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रखने हेतु निर्देशित किया गया। परीक्षा की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के पालन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये । एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था से संबन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस औसर पर क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद  अजय विक्रम सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे ।_*