बुधवार, 28 अगस्त 2024

मऊ :छात्र हत्यारोप मामले में छ:आरोपी गिरफ्तार।||Mau: Six accused arrested in student murder case.||

शेयर करें:
मऊ :
छात्र हत्यारोप मामले में छ:आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत चार दिन पहले छात्र का अपहरण कर हत्या मामले में आरोपी 06 आरोपी युवको को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
 मऊ जनपद  थाना रानीपुर पुलिस को गिरफ्तारी में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसमें शनिवार  को पुरानी रंजिश में हुई 14 वर्षीय छात्र की अपहरण कर हत्या से सम्बन्धित 06 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अभियान के क्रम में आज बुधवार  खास द्वारा सूचना मिली कि सम्बन्धित अभियुक्तगण नगपुर  पुलिया के पास सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से उपरोक्त व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दिनेश सोनकर उर्फ छोटू पुत्र मौजी सोनकर साकिन धर्मसीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ, उमेश सोनकर उर्फ बड़े सोनकर पुत्र मौजी सोनकर साकिन धर्मसीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ, बृजेश सोनकर पुत्र हरिश्चन्द्र साकिन धर्मसीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ, अमर सोनकर पुत्र भोला साकिन धर्मसीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ, विशाल सोनकर पुत्र जितई साकिन धर्मसीपुर थाना-रानीपुर जिला मऊ, मिथुन सोनकर पुत्र मोहन सोनकर साकिन-ओझौली थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ हाल पता दीदी का घर ग्राम धर्मसीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ बताये । कड़ाई से पूछताछ पर पता बताये कि बिते शनिवार  को पुरानी रंजिश के कारण 14 वर्षीय छात्र अंकित सोनकर की अपहरण कर हत्या कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरहट मऊ में रससी में बांधकर लटका दिया ताकि लोगो को लगे कि आत्महत्या है । ततपश्चात उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।