बुधवार, 14 अगस्त 2024

मऊ : भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक ने सभी पेंशनरों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित।||Mau : The State Bank of India branch manager honoured all the pensioners by giving them shawls."||

शेयर करें:
मऊ : 
भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक ने सभी पेंशनरों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के नगर पंचायत भारतीय स्टेट बैंक कोपागंज शाखा  में आज गुरुवार  को पेंशनरों की 'बैठक का आयोजन किया गया जिसमें SBI के सभी पेंशनरों को शामिल किया गया जिसमें   शाखा प्रबंधक द्वारा सभी पेंशनरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही साथ पेशनरो को अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए जरुरी टिप्स दिये सभी को अपने जॉइंट खाता  को सुरक्षित रखने और खाते में नामिनी के लिए नाम डालने का भी सुझाव दिया गया शाखा प्रबन्धक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी पेंशनर जो अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपना सहयोग मुझे  दिया है मैं उनको धन्यवाद करता हूं और साथ ही साथ यह भी कहा कि पेशनरो को अगर कोई समस्या होती है तो वह सीधे शाखा  प्रबधक से बात करे  उन सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा भारतीय स्टेटू बैक द्वारा  विभिन्न योजनाओं जैसे अमृत दृष्टि, सावधि योजना जिसमें 7.75% व्याज दर मिलता है, सुगम पेशन लोन, म्युचुअल फंड SRB लाइफ यूनिटि प्लान स्मार्ट प्लेटिना प्लान आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस कार्यक्रम में शामिल रहे  अखिलानंद राय , माधव मिश्रा, अशोक राय सुमित्रा देवी, कैलाश राप, राजेंद्र प्रसाद राय, आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का समापन धीरेन्द्रनाथ सिंह द्वारा कराया गया