मऊ :
पोखरी आवंटन से आक्रोशित महिलाओं ने आवंटन रद्द करनज की मांग।
आक्रोशित महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।।
दो टूक : मऊ जनपद के नगर पंचायत घोसी अंतर्गत पट्टी मुहम्मद उर्फ काजीपुरा की दर्जनों महिलाओं ने शुक्रवार को पोखरी संख्या 94 के आवंटन के विरोध में उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल को आक्रोशित महिलाओं ने ज्ञापन सौंपकर कर आवंटन का विरोध करते हुए निरस्त कर पुनः आवंटन करने का मांग किया।
उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश अग्रवाल को शुक्रवार को सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार राखी, कबूतरी के नेतृत्व में आई महिलाओं का आरोप है कि घोसी तहसीलदार द्वारा मंदिर से सटी पोखरी का आवंटन कर दिया है जिससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंच रही है। महिलाओं ने तहसीलदार द्वारा किए गये पोखरी के आवंटन को निरस्त करने की मांग की।एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने आक्रोशित महिलाओं को जांच का आश्वासन दिया साथ ही बताया कि मामले का टीम भेजकर जांच कराई जायेगी। जांचोपरांत जो नियम संगत कार्रवाई की जायेगी।