मऊ :
बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली हुआ घायल चल रहा इलाज।
घायल अधेड़ हत्या के आरोप मे जा चुका है जेल।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दोहरी घाट इलाके मे बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अधेड़ को पीछे से गोली मार कर फरार हो गए,राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने घायल को नजदीकी हास्पिटल पहुचाया जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल ब्यक्ति खतरे से बाहर है कंधे पर गोली लगने की बात बताई जा रही है
विस्तार:
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने जानकारी देते हुए बताया कि मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र कादीपुर हाइवे पर बुधवार दोपहर 50 वर्षीय मयंक चौहान निवासी तारनपुर थाना दोहरी घाट मऊ का है जो आज दोपहर कादीपुर हाईवे से होकर कही जा रहे थे। इसी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुचाया जहाँ इलाज चल रहा गोली हाथ मे लगी हुई है। घायल अधेड़ हत्या के आरोप मे जेल जा चुका है परिजनों ने पुरानी रंजिश मे गोली मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस टीमे सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच करने मे जुटी हुई है।
◆बाइट - महेश सिंह अत्रि अपर पुलिस अधीक्षक मऊ