मऊ :
नदी में उतरता मिला अधेड़ का शव,नही हुई शिनाख्त।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के शहरोज गांव के पास छोटी सरयू नदी में शनिवार की शाम एक चालिस वर्ष के अज्ञात व्यक्ति के बहता हुआ शव देखने के बाद सनसनी फ़ैल गई। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पहचान में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम नदी से बहता हुआ शव जब ग्रामीणों ने देखा तो हो हल्ला मचाने लगे। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच शव मिलने की सुचना किसी ने पुलिस को दी। सुचना मिलते ही थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये। और नदी में से किसी तरह शव को बाहर निकलवाया। शव काफी दिनों के होने के साथ दुर्गन्ध आ रहा था। वह लाल टी शर्ट पहने हुआ था। हालांकि कि पुलिस ने शव को पहचानने की काफी कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।