मऊ :
चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब रविवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर डांडी चट्टी व भादसामानोपुर हाइवे तिराहे के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 203/24 धारा 103 बीएनएस व 4/25 आयुद्ध अधिनियम में वांछित अभियुक्तों क्रमशः अलकमा पुत्र हेसामुद्दीन निवासी मुहल्ला हुंसापुरा थाना कोपागंज मऊ, अबुशामा पुत्र निजामुद्दीन निवासी वाजिदपुर थाना कोपागंज मऊ व नासिर पुत्र असलम निवासी हकीमपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से आलाकत्ल एक अदद चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा चालान न्यायालय किया गया।