मऊ :
अनियंत्रित आटो पेड़ से टकराया दो यात्री घायल।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव स्थित मुहम्मद अली इंटर कालेज के पास सोमवार की देर रात ओटो अनियंत्रित होकर मऊ मधुबन शहीद मार्ग के किनारे पेड टकराया,जिसमें आटों चालक व उसका भाई बुरी तरह घायल,राहगीरों ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, डाक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल होने पर किया रेफर।
विस्तार:
कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाबुपुर गांव निवासी रामविलास राजभर पुत्र स्वर्गीय जगरूप राजभर आटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है सोमवार की देर रात अपने बड़े भाई रामप्रवेश राजभर के साथ इंदारा बाजार से अपने घर मुहम्मदपुर बाबुपुर जा रहा था कि वह जैसे ही मुहम्मद अली इंटर कॉलेज से 50 मीटर दूर पहुंचा था कि सड़क के किनारे आटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया गया। जिसमें दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों भाईयों को जिला अस्पताल भेजवाया।जहा डाक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल आटो चालक रामविलास राजभर को रिफर कर दिया। जिला अस्पताल स्थिति एक प्राइवेट अस्पताल में रामविलास का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आटो को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।।