आजमगढ़ :
MLC राम सूरत ने सब्जी व फल मंडी योजना को प्रदेश में लागू करने का सदन में उठाया मुद्दा ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : विधान सभा मानसून सत्र में एमएलसी राम सूरत राजभर ने उत्तर प्रदेश में किसानों के लिये नियम 115 के अन्तर्गत सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान प्रदेश की मण्डी व्यवस्था को बेहतर करने हेतु प्रधान सब्जी/फल/ गल्ला मंडी योजना को प्रदेश में लागू कराये जाने की मांग उठाया है । भाजपा के एमएलसी रामसूरत राजभर ने सदन में उत्तर प्रदेश में किसानों के लिये नियम 115 के अन्तर्गत सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि किसानों के हित में प्रदेश की मण्डी व्यवस्था को बेहतर करने हेतु प्रधान सब्जी/फल/ गल्ला मंडी योजना को लागू करना जरूरी है । समय की मांग को देखते हुए इसे लागू किया जाय ।