लखनऊ :
PGI क्षेत्र में ताला तोड़कर 10 लाख के जेवरात समेत साढे 4 लाख नकदी चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 11 मे बेखौफ चोरो ने दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर घर मे रखे लाखों जेवरात समेत साढ़े चार लाख की नगदी चोरी कर ले गए।। जानकारी होने घर के मालिक ने थाना पीजीआई मे तहरीर देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गेश सिहं पुत्र स्व०हरिपाल सिंह परिवार के साथ सेक्टर 11 A/ 225 वृन्दावन योजना पीजीआई लखनऊ मे रहते है। और ठेकेदारी का काम करते है।
इन्होंने ने बताया कि बीते 4 अगस्त को समय लगभग 2.30 बजे किसी जरुरी कामवश घर मे ताला लगाकर निकल गए थे उसके बाद अपने घर लगभग शाम 7 बजे वापस आया और गेट खोल कर अन्दर गए तो देखा कि घर की खिडकी टूटी हुई थी दरवाजा बन्द था जो कि अपने घर के अन्दर देखा तो लाकर व 4,50,000 रु0 नगद नही है जो कि लाकर के अन्दर ज्वैलरी 2 चेन, 2 लाकेट, 5 रिंग गोल्ड, 1 रिंग डायमण्ड, 1 मंगल सूत्र गोल्ड, 1 बेसिल्ष, 2 मांग टीका, 2 ऐम रिंग, 1 गोल्ड सिक्का, 1 सिल्वर सिक्का जिसकी कीमत लगभग 10,00000 रु० थी जो कि अज्ञात चोरो ने चोरी कर ले गए है।
◆पीजीआई इस्पेक्टर ब्रजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि दुर्गेश सिहं की तहरीर पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम घटना के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा चेक कर रही है।